[ad_1]
उदित नारायण (Udit Narayan) बॉलीवुड के सबसे शानदार सिंगर्स में से एक हैं. उनकी मखमली आवाज को आज भी बॉलीवुड में कोई रिप्लेस नहीं कर पाया है. उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ था. आज वो अपना 66वां जन्मदिन (Udit Narayan Birthday) मना रहे हैं. बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने से पहले उदिन नारायण ने भी काफी स्ट्रगल किया था. लगभग 10 सालों तक बॉलीवुड में अपनी जगह तलाशने के बाद आखिरकार उदित नारायण की किस्मत एक गाने ने उनकी किस्मत बदल दी थी.
उदित नारायण ने 1988 में आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का गाना ‘पापा कहते हैं बेटा नाम…’ गाया था जिसके बाद उनका पूरा करियर बदल गया. इस गाने ने उन्हें पहचान और लोकप्रियता दोनों दिलाई. इस गाने के लिए उन्हें कई अवार्ड्स भी मिले और इसके बाद उन्हें लगातार गानों के ऑफर मिलते रहे. इसके बाद उदित नारायण ने बॉलीवुड के कई गानों को अपनी आवाज दी. उदित नारायण को चार बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
कई भाषों में गाए गाने
उदित नारायण हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम, ओडिया, नेपाली, भोजपुरी और बंगाली भाषा में भी गा चुके हैं. नेपाली फिल्मों में भी उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं. उदित नारायण को आखिरकार 2009 में पद्म श्री से नवाजा गया था. साथ ही आपको बता दें कि वे पांच बार फिल्मफेयर अवार्ड भी जीत चुके हैं.
अपनी पत्नी दीपा नारायण. बेटे आदित्य नारायण और बहू श्वेता के साथ उदित नारायण. (फोटो साभार: uditnarayanmusic/instagram)
निजी जीवन रहा विवादित
उदित नारायण का सिंगिंग करियर जितना अधिक चमचमाता हुआ था उतनी ही कंट्रोवर्सियल उनकी निजी जिंदगी रही है. उन्होंने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी रंजना नारायण हैं तो दूसरी पत्नी दीपा नारायण हैं. उदित नारायण ने पहली शादी को झूठ ठहराया था जिसके बाद उनकी पत्नी को कानूनी तरीका अपनाना पड़ा लेकिन तब जाकर उन्होंने रंजना के साथ शादी की बात स्वीकार की थी. वहीं, उदित और उनकी दूसरी पत्नी दीपा के एक बेटे आदित्य नारायण भी हैं जो सिंगिंग के साथ-साथ टेलीविजन की दुनिया के भी जाने माने नाम हैं.
आते थे धमकी भरे कॉल
करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के गानों के ब्लॉकबस्टर होने के बाद उदित नारायण को कई धमकी भरे कॉल भी आने लगे थे. लोग फोन कर उनसे पैसों की मांग करते थे या फिर काम छोड़ने के लिए कहते थे. एक इंटरव्यू में उदित नारायण ने कहा था कि 1998 से 2019 तक हर महीने उन्हें ऐसे कॉल्स आते थे. जो लोग उनकी गायकी से इनसिक्योर थे, उन्होंने उनके नाम की सुपारी भी दे दी थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था. इन सबसे वो इतने परेशान हो गए थे उनके दिमाग में सुसाइड का ख्याल तक आता था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]