[ad_1]
मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों हर तरफ सुर्खियों में हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से मुलाकात की. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं. बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान उर्वशी रौतेला ने उन्हें भगवद् गीता भेंट की और उनके इस गिफ्ट ने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया. इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री के लिए चुना उर्वशी का तोहफा हर तरफ चर्चा में रहा. उर्वशी मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) प्रतियोगिता जज करने के लिए इजरायल पहुंची हैं.
अब उर्वशी रौतेला का एक एक वीडियो सुर्खियों में है, जिसमें वह बेंजामिन नेतन्याहू को हिंदी सिखाती नजर आ रही हैं. उर्वशी रौतेला ने खुद यह मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें बेंजामिन, उर्वशी से कहते हैं- ‘मैं आपको Hebrew के शब्द सिखाउंगा और आप मुझे हिंदी के शब्द सिखाइये. जब हम कहते हैं ‘सबाबा’ मतलब सब कुछ ठीक है. ये Hebrew तो नहीं, पर हम सबाबा कहते हैं.’
इसके बाद वे पूछते हैं कि ‘सब कुछ ठीक है. इसे भारत में हिंदी में कैसे कहते हैं?’ इस पर उर्वशी कहती हैं- ‘सब शानदार, सब बढ़िया.’ उर्वशी के ये कहते ही नेतन्याहू इसे दोहराते हैं- ‘सब शानदार सब बढ़िया’ बेंजामिन ये बात इतनी साफ हिंदी में कहते हैं कि उर्वशी भी हैरान रह जाती हैं और ताली बजाने लगती हैं.
उर्वशी और बेंजामिन नेतन्याहू का यह वीडियो हर तरफ चर्चा में छाया हुआ है. यूजर वीडियो पर कमेंट हुए इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले उर्वशी की बेंजामिन नेतन्याहू को भगवद् गीता भेंट करते हुए तस्वीरें चर्चा में रही थीं. उर्वशी के फैन भी उनके इस अंदाज और सोच से काफी प्रभावित हुए थे और उनकी जमकर तारीफ की थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Benjamin netanyahu, Urvashi Rautela, Urvashi Rautela Video
[ad_2]