[ad_1]
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर पुष्पा फीवर (Pushpa Fever) का भूत हर किसी के चढ़कर बोल रहा है. दुनिया भर के लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. किसी को इसके डायलॉग पसंद आ रहे हैं तो कोई ‘पुष्पराज’ के स्टाइल का दीवाना है. कोई रश्मिका पर फिल्माए गए श्रीवल्ली और सामी-सामी पर थिकत रहा है तो बहुत सी गर्ल्स को फिल्म का आइटम नंबर राज आ रहा है. पुष्पा का खुमार सिंगर नेहा कक्कड़ खूब छाया हुआ है.
नेहा कक्कड़ ने ohh antava के सेकंड पार्ट से लूटी लाइमलाइट
सोशल मीडिया सेंसेशन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Dance) का पहले से ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे सामंथा पर फिल्माए गए तेलुगू आइटम नंबर Ohh antava पर डांस करते दिख रही हैं. उनके इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और फैंस से खूब तारीफें बटोरी हैं. इसी बीच उनका एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे फिल्म के आइटम गाने पर अपने स्टाइल में डांस करती दिख रही हैं. धीमे धीमे फेम सिंगर के नए डांस रील पार्ट 2 पर यूजर्स के ताबड़तोड़ रिएक्शन आ रहे हैं. वीडियो में वे अपनी शोख अदाओं का जादू भी चलाते नजर आ रही हैं.
सिंगिंग के बाद नेहा के डांस स्किल की हो रही खूब तारीफ
यूं तो लेटेस्ट वीडियो में भी नेहा कक्कड़ ohh antava पर ही थिरकते नजर आ रही हैं लेकिन इसमें स्टैंडिंग पोज में हैं जबकि पहले वाले में बीच किनारे बैठे हुए ही अपनी अदाओं से रिझा रही थीं. साथ ही नए रील में नेहा ने अपनी कमर हिलाकर लोगों जो दिवाना बनाया वो देखने लायक है. उसके इस डांस को खूब सराहा जा रहा है. बहुत से यूजर्स लिख रहे हैं कि आप सिंगिंग में ही नहीं बल्कि डांस में भी माहिर हो.. आप बहुत टैलेंटिड हो.
ohh antava के ओरिनल गानों के देख चुके करोड़़ों लोग
बात अगर ‘ohh antava’ के ओरिजनल गाने की करें तो इसके तेलुगू वर्जन को 14 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हिंदी वाले ‘Oo Bolega ya Oo Oo Bolega’ को 7 करोड़ जबकि तमिल वाले ‘Oo Solriya..Oo Oo Solriya’ को 6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सामंथा ने अपने सिर्फ एक गाने के जरिए करोड़ों दर्शकों के दिलं में जगह बनाई है. यह उनके करियर का पहला आइटम गाना है जिसकी उन्होंने 5 करोड़ रुपए की मोटी फीस चार्ज की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allu Arjun, Neha Kakkar
[ad_2]