[ad_1]
भोजपुरी में इन दिनों जहां होली सॉन्ग (Bhojpuri holi Song) ने धमाल मचा रखा है. हर सिंगर और एक्टर अपने नए गानों से धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में इसी बीच एक्टर समर सिंह (Samar Singh) ने सच्ची घटना आधारित एक नए वीडियो सॉन्ग ‘पिस्टल के छर्रा’ (Pistol Ke Chharra) की पेशकश की है. उनका ये गाना बिहार में 2018 में शराबबंदी की गई थी, बिहार में ये कानून पूरी तरह से अमल लाया गया है. लेकिन कुछ असामाजिक तत्व चोरी छुपे शराब का धंधा कर रहे हैं. इसी सामाजिक और सच्ची घटना पर समर सिंह का गाना आधारित है.
भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) ‘पिस्टल के छर्रा’ (Pistol Ke Chharra) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh Bhojpuri Song) का दंबगई वाला स्टाइल देखने के लिए मिल रहा है. इसमें एक्टर का अभी तक के सभी किरदारों से सबसे जुदा किरदार देखने के लिए मिल रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक्टर पहले तो शराब के खिलाफ आवाज उठाते हैं. उसके बाद वो महिलाओं के मान-सम्मान के लिए लड़ते हैं. इस दौरान उनके पास कट्टा-बंदूर भी देखने के लिए मिलता है. इसमें समर सिंह को काफी गुस्से में देखा जा सकता है. समाज की सभी कूरितियों को खत्म करते नजर आ रहे हैं. उनका दमदार और पावरफुल किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. ये उनका बवाल वीडियो सॉन्ग है. वो अपने वीडियो सॉन्ग में सभी अपराधों को खत्म करने की बात कर रहे हैं. इनका वीडियो वायरल हो रहा है.
समर सिंह के भोजपुरी गाने ‘पिस्टल के छर्रा’ (Bhojpuri gana Pistol Ke Chharra) को खबर लिखे जाने तक एक लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं, साथ ही साढ़े पांच हजार लाइक्स मिल रहे हैं. अब अगर गाने के मेकिंग की बात की जाए तो इस बेहतरीन गाने को समर सिंह ने ही अपनी शानदार आवाज से सजाया है और इसके लिरिक्स आलोक यादव ने लिखा है. म्यूजिक एडिआर आनंद ने दिया है. प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं और डायरेक्टर भोजपुरिया हैं. गाने को राहुल यादव ने कोरियोग्राफ किया है. इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
इसके अलावा अगर समर सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो इससे पहले एक्टर का एक गाना ‘दूध के फैक्टरी’ (Dudh ke factory) रिलीज किया गया था. इस गाने में वो एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा (Akanksha Sharma) के साथ लीड रोल में नजर आए थे. गाने को दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिला था. इसके साथ ही समर अपने होली सॉन्ग्स को लेकर भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri gaana, Samar Singh
[ad_2]