[ad_1]
भोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) अक्सर अपनी फिटनेस और नई तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फोटोज वीडियोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब वो अपनी किसी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में नहीं हैं बल्कि अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘सइयां हमार धनवान बा’ (Saiyaa Hamar Dhanwan Baa) को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी इस मूवी का ट्रेलर वीडियो भी जारी किया जा चुका है. इसमें वो एक्टर राघव पांडेय (Raghav Pandey) के साथ नजर आ रही हैं.
भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri film) ‘सइयां हमार धनवान बा’ (Saiyaa Hamar Dhanwan Baa) के ट्रेलर वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल (Saiyaa Hamar Dhanwan Baa trailer) से जारी किया गया है. इसमें एक्ट्रेस को-एक्टर राघव पांडेय के प्यार में नजर आ रही हैं और इस बीच इसमें ऐक्शन सीन भी देखने के लिए मिलता है. साथ में फैमिली ड्रामा भी है. इसके ट्रेलर वीडियो (Trailer Video) में रोमांस, ऐक्शन, दमदार डायलॉग और इमोशन का तड़का है. राघव पांडेय ने गजब का काम किया है. वहीं, पूनम दुबे काफी हसीन लग रही हैं. इसमें एक से बढ़कर एक गाने भी हैं.
शम्भू फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत इस फिल्म की शूटिंग खलीलाबाद के रमणीय क्षेत्रों में की गई है. सामाजिक मुद्दे पर आधारित यह मूवी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें एक अहम संदेश भी देती है. गौरतलब है कि फिल्म ‘सइयां हमार धनवान बा’ के निर्माता अनुराग पांडेय और लेखक शकील नियाजी हैं. इसका निर्देशन बेहद काबिल डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव ने किया है. फिल्म के संगीतकार श्याम देहाती, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि व श्याम देहाती, राज कुमार, सिनेमाटोग्राफर विकास पांडेय, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी, स्व. मयंक श्रीवास्तव और एक्शन मास्टर दिनेश यादव हैं. फिल्म के कार्यकारी निर्माता आलोक राय हैं.
एक्टर बंटी बाबा एक हार्ड कोर विलेन के रुप में फिल्म ‘सइयां हमार धनवान बा’ से इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे हैं. इसमें राघव पांडेय, पूनम दुबे, माही खान, मनोज टाईगर, राघवेन्द्र पांडेय, बन्टी बाबा, सोनिया मिश्रा, बालमुकुंद आकाश, पुन्नू पांडेय, हिमेश, बबलू खान, डॉ. यादवेन्द्र यादव, काजल गुप्ता, उजाला गुप्ता, पायल प्रजापति, मनीषा यादव, रामनाथ चौरसिया, गोलू, सिम्मी भाटिया, अमरेश पांडेय, बाल कलाकार परी, आइटम गर्ल नीलम नीलू जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri film, Bhojpuri films, Poonam dubey
[ad_2]