[ad_1]
साउथ के मेगास्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत बीते दिनों पति धनुष (Dhanush) के साथ तलाक को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. लेकिन अब उनको लेकर खबर सामने आ रही है कि वो कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद इंस्टाग्राम पर एक शॉकिंग फोटो शेयर करके दी है. उन्होंने इस पोस्ट को मंगलवार की रात को शेयर की है. ऐश्वर्या ने इससे सुरक्षित रहने के लिए सभी सावधानी बरती थी और इसके बावजूद भी वो इससे संक्रमित हो गई हैं.
ऐश्वर्या रजनीकांत ने इंस्टाग्राम पर अपनी शॉकिंग फोटो शेयर की है और उसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘सभी सावधानियां बरतने के बाद भी मैं कोविड पॉजिटिव हो गई…अब एडमिट हूं…कृप्या मास्क का उपयोग करें और वैक्सीन जरूर लें. सुरक्षित रहें…2022 में भी आ गया. हम देखेंगे कि आपके पास मेरे लिए और क्या है.’ सोशल मीडिया पर शेयर की गई ऐश्वर्या की फोटो काफी शॉकिंग है. इसमें देखा जा सकता है कि उनके हाथ में आईवी सेट लगाया गया है. वो इसमें बहुत ही कमजोर हालत और पीड़ा में नजर आ रही हैं.
18 साल बाद धनुष और ऐश्वर्या ने तोड़ा रिश्ता
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने शादी के 18 साल बाद अलग होने का फैसला किया है. दोनों ने एक जैसी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘साथ के 18 साल दोस्त, कपल, पैरेंट्स के तौर पर साथ रहे. इस सफर ने विकास किया, समझा, एडजस्ट किया और अडॉप्ट किया. आज हम वहां खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं. ऐश्वर्या और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हमको ये समझने में वक्त लगा कि हम अलग-अलग ही बेहतर हैं. मुझे उम्मीद है कि आप लोग हमारे फैसला का सम्मान करेंगे और हमें प्राइवेसी देंगे.’
क्या चाहता है परिवार?
धनुष और ऐश्वर्या (Dhanush And Aishwarya) के इस फैसले के बाद भी इनका परिवार चाहता है कि ये दोनों फिर से एक हो जाएं. धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने इनके फैसले को पारिवारिक झगड़ा बताया है. वहीं, बेटी-दामाद का घर टूटने की वजह से सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को गहर धक्का लगा है. दोनों स्टार्स ने 17 जनवरी को अलग होने का फैसला किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dhanush, Dhanush Movie, Rajinikanth, South Indian Beauty
[ad_2]