[ad_1]
शबाना आजमी (Shabana Azmi) के बाद जया बच्चन कोरोना पॉजिटिव (Jaya Bachchan tests Covid 19 positive) हो गई हैं. दोनों करण जौहर (Karan Johar) की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में साथ नजर आने वाली हैं. जया बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की दिल्ली में होने वाली शूटिंग रोक दिया गया है. साल 2020 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), बेटा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), बहू ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) और पोती आराध्या (Aaradhya Bachchan) कोरोना पॉजिटिव हुए थे, तब जया बच्चन कोविड 19 से बच गई थीं, लेकिन तीसरी लहर में वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं.
करण ने शूटिंग रोकी
जया बच्चन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद करण जौहर (Karan Johar) की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के अगले शेड्यूल को पोस्टपोर्न कर दिया है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले शबाना आजमी पॉजिटिव आईं और फिर जया बच्चन और दोनों की रिपोर्ट कुछ ही दिन के गैप में ही पॉजिटिव आई है. यहीं कारण है कि करण ने शूटिंग को रोकने का फैसला किया.
करण दूसरे कास्ट और क्रू के साथ नहीं लेना चाहते रिस्क
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी है कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग 2 फरवरी से शुरू हुई थी और इस शेड्यूल को 14 फरवरी को खत्म करना था. करण बाकी किसी कास्ट और क्रू के साथ रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए कुछ समय के लिए उन्होंने शूटिंग रोकना उचित समझा.
1 फरवरी के शबाना आजमी हुईं थीं कोरोना पॉजिटिव
शबाना आजमी की कोरोना रिपोर्ट 1 फरवरी को पॉजिटिव आई थी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए फैंस को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि मैं आज कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं. घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग भी मेरे कॉन्टैक्ट में आएं हैं, उनसे रिक्वेस्ट है कि वो भी अपना टेस्ट करा लें.
फिल्म में नजर आएंगे ये सेलेब्स
आपको बता दें कि पिछले साल करण जौहर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की घोषणा की थी. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. इनके साथ फिल्म में शबाना और जया बच्चन के अलावा धर्मेंद भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaya bachchan, Shabana Azmi
[ad_2]