[ad_1]
Kangana Ranaut Reality show ‘Lock Upp’: एकता कपूर (Ekta Kapoor) नया रिएलिटी शो ‘लॉक अप: बेडऐस जेल, अत्याचारी खेल’ (Lock Upp: Badass Jail, Atyaachari Khel) लेकर आ रही हैं. इस शो की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसके जरिए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पहली बार किसी शो को होस्ट करती नजर आएंगी. एकता कपूर और कंगना रनौत ने शो लॉन्च के मौके पर ही साफ कर दिया है कि यह बिल्कुल बिंदास और बोल्ड रिएलिटी शो होगा. अब कंगना रनौत का बतौर होस्ट फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.
दमदार है कंगना का फर्स्ट लुक
कंगना रनौत का फर्स्ट लुक बेहद दमदार और दिलचस्प लग रहा है. इसमें कंगना रनौत गोल्ड कलर सूट में नजर आ रही हैं. साथ ही हाथों में हथकड़ी लिए वो कैदियों पर शूज रखे नजर आ रही हैं. यह फर्स्ट लुक देखकर आपकी भी शो को लेकर दिलचस्पी बढ़ जाएगी. कंगना रनौत ने यह लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘मेरे सामने अब सबको झुकना होगा, इस बेडऐस जेल में होगा अत्याचारी खेल, कल टीजर होगा रिलीज.’
कंगना रनौत के इस रिएलिटी शो को 27 फरवरी को प्रीमियर किया जाएगा. (फोटो साभार: kanganaranaut/instagram)
पहली बार शो होस्ट करेंगी कंगना
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पहली बार दर्शकों को कोई शो होस्ट करती नजर आएंगी जो शो की सबसे खास बात है. शो का फॉर्मेट भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है. इस शो का फॉर्मेट काफी हद तक बिग बॉस जैसा है. बिग बॉस की तरह यहां भी सेलेब्स ही शो का हिस्सा होंगे और उन्हें लॉक कर दिया जाएगा. इस शो में वो सेलेब्स हिस्सा लेंगे जो किसी ना किसी रूप से लगातार चर्चा में रहे हैं और उन्हें ऑडियंस देखना पसंद करेगी. इनमें कंटेस्टेंट को टास्क भी दिया जाएगा.
इस शो से हैं इंस्पॉयर्ड
दरअसल, ‘लॉक अप’ शो बिग बॉस से नहीं बल्कि अमेरिकन डेटिंग रिएलिटी शो ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ से प्रभावित है. यह एक डेटिंग और रोमांस बेस्ड शो था जिसमें एक विला के अंदर कंटेस्टेंट को रखा गया था. इसमें प्रतिभागियों को एक दूसरे के साथ कनेक्शन बनाना और प्यार ढूंढना था.
27 फरवरी को प्रीमियर होगा शो
कंगना रनौत के इस रिएलिटी शो को 27 फरवरी को प्रीमियर किया जाएगा. रही बात देखने की तो आप इसे ALT Balaji एप और एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. यह 72 एपिसोड का शो होगा जिसके शुरू होने का दर्शक भी बेसब्री से अब इंतजार कर रहे हैं. इस शो को 24*7 लाइव स्ट्रीम किया जाएगा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ekta kapoor, Kangana Ranaut
[ad_2]