[ad_1]
बॉलीवुड में यूं तो कई कलाकार हैं, जिनको उनके दमदार अभिनय के वजह से जाना जाता है. अपने दमदार अभिनय के कारण बॉलीवुड स्टार प्राण (Pran) उन कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं, जिनको सालों बाद भी लोग उनके अभिनय के कारण जानते हैं. प्राण का जन्म 12 फरवरी साल 1920 को बल्लीमरान, दिल्ली में हुआ था. आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके कई किस्से हैं, जिनको लोग आज भी याद करते हैं. प्राण की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी (Pran 101 Birth Anniversary) पर आपको बताते हैं कि कैसे प्राण और राज कपूर (Raj Kapoor) की दोस्ती में दरार आ गई और फिर कभी उन्होंने आरके फिल्म का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया.
पद्म भूषण-दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हैं प्राण
प्राण (Pran) बॉलीवुड की शान रहे, जिस फिल्म में उन्हें देखा गया, उस फिल्म में उन्होंने अपनी अदाकारी से चार चांद लगा दिए. ‘आजाद’, ‘मधुमती’, ‘देवदास’, ‘दिल दिया दर्द लिया’, ‘राम और श्याम’, ‘आदमी’, ‘मुनीमजी’, ‘अमरदीप’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘वारदात’, ‘देस परदेस’ ,’डॉन’,’जंजीर’, ‘कर्ज’ जैसी कई फिल्में उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. प्राण को हिन्दी सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2001 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया और 2013 में उन्हें फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी प्रदान किया गया था.
‘बॉबी’ के बाद प्राण ने नहीं की RK फिल्म
कहा जाता है कि राज कपूर और प्राण की पहले दोस्ती काफी अच्छी थी, लेकिन फिर एक दिन एक चेक की वजह से दोनों की दोस्ती में खटास आ गई थी. फिल्म थी ‘बॉबी’. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बनाने के लिए राज कपूर ने अपनी पत्नी की ज्वैलरी यहां तक की अपनी प्रॉपर्टी भी गिरवी रख दी थी. ऋषि कपूर के पिता के रोल के लिए राज कपूर ने प्राण से बात की.
चैक बना दोनों के बीच की दरार
राज कपूर ने कहा कि आपकी जितनी फीस है उतनी तो नहीं दे पाउंगा, मगर आप जो कहोगे वो मैं देने के लिए तैयार हूं. प्राण ने सिर्फ 1 रुपया लिया और कहा, ‘जब फिल्म हिट हो जाएगी तब पैसे दे देना, नहीं तो भूल जाना’. फिल्म सुपर हिट हुई. राज कपूर ने फीस के रूप में 1 लाख रुपये के चैक पर साइन करके दे दिया, लेकिन प्राण के चेक देख गुस्सा आ गया. प्राण को लगा कि उन्होंने बुरे वक्त में राज कपूर का साथ दिया लेकिन जब चीजें ठीक हो गई तब भी राज कपूर ने उनकी फीस नहीं दी. इसके बाद प्राण ने फिर कभी आरके फिल्म्स (राज कपूर) में काम नहीं किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]