[ad_1]
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के दीवाने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हैं. प्रियंका हमेशा से अपने फैंस को चौंकाती रहती हैं. बीते 22 जनवरी को सरोगेसी से अपने मां बनने की खबर देकर सबको हैरान कर दिया था. निक जोनास (Nick Jonas) और प्रियंका पैरेंट्स बनने के बाद काम से थोड़ा ब्रेक लेकर अपने बच्चे की देखभाल में जुटे थे. अब देसी गर्ल अपने काम पर लौट आई हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें गवाही दे रहे हैं कि प्रियंका मां बनने के बाद बेहद खुश हैं, खुशी उनके चेहरे पर झलक रही है. मम्मी बनने के बाद पहली बार एक्ट्रेस हार्पर्स बाजार अरेबिया मैग्जीन (Harper’s Bazaar Arabia) के लिए फोटोशूट करवाया है.
फरवरी में दिखा प्रियंका चोपड़ा का दिलकश अंदाज
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को हार्पर्स बाजार मैग्जीन ने कवर पेज पर जगह दी है. फरवरी के महीने को यूं ही लव और रोमांस का महीना माना जाता है. इस कलरफुल मौसम का प्रिय रंग पीला होता है. इसका ध्यान रख मैग्जीन के लिए करवाए गए फोटोशूट में बेहद खूबसूरत दिख रहीं प्रियंका की तारीफ जमकर हो रही है.सोशल मीडिया पर प्रियंका की तस्वीरे छाई हुई हैं. येलो कलर के ड्रेस में प्रियंका की इस तस्वीर से नजर हटा पाना आसान नहीं है. फरवरी 2022 के इश्यू की तस्वीरें आप भी देखिए.
(फोटो साभार: jerryxmimi/Instagram)
हार्पर्स बाजार मैग्जीन के लिए प्रियंका चोपड़ा का फोटोशूट
इसके अलवा ब्लैक कलर के ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा की कातिलाना अदा देख हर कोई उनका मुरीद हो गया है. मैग्जीन के लिए फोटोशूट को शेयर करते हुए लिखा गया है ‘वह रियली बहुत कूल हैं, आप जानते हैं कि उनकी ब्यूटी उनके इंटेलीजेंस से मैच करती है. शायद मैं जिन स्मार्ट महिलाओं से मिली हूं उनमे से एक हैं’.
(फोटो साभार: jerryxmimi/Instagram)
प्रिंसेस की तरह लग रहीं प्रियंका चोपड़ा
इसके अलावा लैवेंडर कलर के इस खूबसूरत गाउन में प्रियंका चोपड़ा किसी प्रिंससेस से कम नहीं लग रही हैं. प्रियंका ने मैग्जीन से बात करते हुए कहा था कि ‘महामारी ने दुनिया भर में जो उथल-पुथल मचाया है, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि इस मौजूदा समय में शांति सबसे ज्यादा जरूरी चीज है जिसकी मैं तलाश में हूं’.
(फोटो साभार: jerryxmimi/Instagram)
प्रियंका चोपड़ा ने 22 जनवरी 2022 में सोशल मीडिया पर निक जोनास को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा- ‘हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि सरोगेसी के जरिए हम एक बच्चे का स्वागत कर रहे हैं. हम सम्मान के साथ कहना चाहते हैं कि इस विशेष समय में हमारी प्राइवेसी का खयाल रखा जाए, हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. सभी का धन्यवाद.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra
[ad_2]