[ad_1]
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में फिल्म ’83’ में नजर आए थे. यह फिल्म 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित थी, जिसमें रणवीर ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनकी रियल वाइफ दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) कपिल देव की वाइफ की भूमिका निभाई थी. इसमें कोई शक नहीं कि इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों का बड़े पर्दे पर भरपूर प्यार मिलता है. अब रणवीर अपनी अगली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) में नजर आने वाले हैं, जो इसी महीने 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
वहीं, रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक बच्ची दीपिका पादुकोण की जबरदस्त नकल उतारती नजर आ रही है. इस वीडियो शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा, ‘लीला जैसी कोई नहीं.. दीपिका देखो ये तुम्हारी मिनी वर्जन है. इसके एक्सप्रेशन पसंद आए.’ रणवीर सिंह के शेयर करते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. फैंस इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. तो आइए, पहले देखिए रणवीर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को-
Leela jaisi koi nahi! 😄
Check out this mini version of you! @deepikapadukone
Love the expressions! ❤️ #chotideepika pic.twitter.com/sY3Pa692CG— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) February 9, 2022
लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यकीन नहीं हो पा रहा, वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सच में शानदार परफॉर्म किया है. बता दें, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और धैर्य करवा (Dhairya) भी अहम भूमिका नजर आएंगे.
फिल्म ‘गहराइयां’ में दीपिका, अनन्या, सिद्धांत और धैर्य करवा के अलावा नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम रोल में हैं. फिल्म में अलीशा (दीपिका पादुकोण) और टिया (अनन्या पांडे) दोनों कजिन हैं और जेन (सिद्धांत चतुर्वेदी) टिया का मंगेतर है, जबकि अलीशा और करण (धैर्य करवा) पार्टनर हैं. यूं तो ये रिश्ते साफ हैं लेकिन इन चारों के साथ आने पर जेन, अलीशा के करीब आने लगता है. इन रिश्तों में काफी गहराइयां हैं जो आपको फिल्म में दिखाई देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deepika padukone, Ranveer Singh
[ad_2]