[ad_1]
मुंबईः रविवार को भारत रत्न और देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन हो गया. लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरा देश शोक की लहर में डूब गया. राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उन्हें अंतिम विदाई दी गई. तमाम बड़े ने-अभिनेता सुर साम्राज्ञी को श्रद्धांजलि देने मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचे. इनमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी शामिल थे. शाहरुख अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ शिवाजी पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने सुर साम्राज्ञी को श्रद्धांजलि दी और उनके लिए दुआ भी पढ़ी और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं.
कई लोगों को शाहरुख का लता मंगेशकर के लिए दुआ पढ़ना रास नहीं आया, जिस पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. शाहरुख ने हाथ फैलाकर पहले लता मंगेशकर के लिए दुआ मांगी, फिर मास्क हटाकर फूंकते हैं. उनका यह फूंकना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और शाहरुख को भला बुरा कहने लगे. शाहरुख खान को ट्रोल होता देख उनके फैन भी उनके समर्थन में आ गए. और अब उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
उर्मिला मातोंडकर ने शाहरुख का पक्ष लेते एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- ‘थूकना नही दुआओं को फूंकना कहते हैं. इस सभ्यता, संस्कृति को #भारत कहते हैं. प्रधानमंत्री जी की फ़ोटो तो लगा रखी हैं, उनसे कुछ सीखा होता. भारत मां की अनमोल बेटी का गाना सुनें “ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान, सारा जग तेरी सन्तान” आज का दिन तो छोड़ देते.’
उर्मिला मातोंडकर के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है, जो उनकी बात से पूरी तरह सहमत लग रहे हैं. कई यूजर्स ने उर्मिला मातोंडकर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सभी मजहबों का आदर किए जाने की बात कही है. कई लोगों ने जहां लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए शाहरुख खान के दुआ पढ़ने वाली तस्वीर को अब तक की सबसे खूबसूरत तस्वीर बताया है तो कई ने किंग खान पर लगे आरोपों को निंदनीय बताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shah rukh khan, Urmila Matondkar
[ad_2]